दुनिया के तोड़ बंधन मैं पास तेरे आऊं
एक पल सुकूँ की ख़ातिर तेरी बाहों में खो जाऊं
मुद्दत की एक ख्वाहिश चाहो तो कुचल देना
एक बीज प्यार के जो जाते हुए बो जाऊं
बोझल हो मेरी पलकें तेरी गोद में सर रखूं
बिखरा दो अपनी जुल्फें जुल्फों तले सो जाऊं
गुजरे हुए लम्हों की याद आती है रोने दो
ये दिल के दाग़ अपने अश्कों से मैं धो जाऊं
ऐ जाँ बिछडके तुझसे ये जिंदगी कहाँ है
साँसों में तुम बसा लो बस तेरा ही हो जाऊं
एक पल सुकूँ की ख़ातिर तेरी बाहों में खो जाऊं
मुद्दत की एक ख्वाहिश चाहो तो कुचल देना
एक बीज प्यार के जो जाते हुए बो जाऊं
बोझल हो मेरी पलकें तेरी गोद में सर रखूं
बिखरा दो अपनी जुल्फें जुल्फों तले सो जाऊं
गुजरे हुए लम्हों की याद आती है रोने दो
ये दिल के दाग़ अपने अश्कों से मैं धो जाऊं
ऐ जाँ बिछडके तुझसे ये जिंदगी कहाँ है
साँसों में तुम बसा लो बस तेरा ही हो जाऊं
No comments:
Post a Comment