वक़्त के थपेड़ों से
और क़हर ढ़ाने वाले
सूरज की चिलचिलाती धूप से
जूझकर हर साल की तरह
आ गई है दिवाली
एक बार फिर से......
मगर इस बार
मेरी दिवाली भी फ़ीकी नही रहेगी
हर बार की तरह
जैसे तेज हवाओं से रहता था
मुझे बुझने का खौ़फ
मेरा वजूद मिटने का ख़ौफ़
पर, अब ऐसा नही होगा
क्योंकि
रख दिया है किसी ने अपना हाथ
मेरे दामन पर
इस बार की दिवाली
तुम भी आकर देखना
अपनी छत से मेरे आँगन में
इस बार की दिवाली
मेरे दीपक की लौ भी सतरंगी होगी ।