Thursday 2 May 2024

कहां चांद कहां मैं

जिंदगी से हार कर 
जब बंद कर ली थी 
मैंने अपनी आंखें 
आंख खुली तो 
उसका मासूम चेहरा दिखा 
फिर मुझमें 
जीने की उम्मीद जगी 
शायद उसने समझा 
कि कोई उसके आसरे पर 
जीना चाहता है 
उसने एक पल में मेरा दिल तोड़ दिया और छुप गया 
टूट चुका था मैं बेबस था 
आती जाती सड़कों के 
सन्नाटे को देखकर 
खामोशी से रोता रहा 
शायद मेरी बेबसी देखकर 
उससे भी रहा नहीं गया 
और छुपकर वह भी रोने लगा उसके अश्कों जब भीगा  
तो तसल्ली हुई कि 
मेरे गम को भी 
कोई समझता है शायद 
उसकी अश्कों से पूरी
तरह भीग गया तो 
वह मेरी बेबसी देखकर मुस्कुराने लगा 
तब मुझे एहसास हुआ 
कि उसे पाने की चाह 
मेरा पागलपन था 
कहां चांद और कहां है मैं...

No comments:

Post a Comment