खुद को खुद से जुदा किया हमने
प्यार जब से तुझे किया हमने
याद में जब से तुम समाये हो
यह जमाना भुला दिया हमने
नजर को तुम ही तुम बस दिखते हो
तुमको दिल में बसा लिया हमने
मुद्दतों से तलाश थी तेरी
आज तुझको भी पा लिया हमने
अपना दुश्मन बनाया अपनों को
प्यार में क्या नहीं किया हमने
अब तो नींदें भी नही चैन भी नही है 'सहर'
तुझे पाकर लगा,सब कुछ ही खो दिया हमने
No comments:
Post a Comment