Thursday, 2 May 2024

गीत

गुजरे हुए लम्हों की मुझे याद जब भी आई 
मेरा दिल धड़क रहा था क्या बात हो रही थी 
काली घटा थी छाई बरसात हो रही थी 
खामोश थी जुबाँ फिर भी बात हो रही थी 
कुछ इस कदर से बेखबर वह साथ थी मेरे 
इसका भी था पता नहीं कि रात हो रही थी...
मेरे साथ जब भी उसकी मुलाकात हो रही थी 
तब देखकर वो मंजर दुनिया क्यों जल रही थी 
दुनिया यह चीज क्या है कहो छोड़ दूं उसे 
क्यों छोड़ दूं उसे जो मेरे साथ रो रही थी...
नजरों से मेरे दूर वो रुखसत जब हो रही थी 
अरमान मचल रहे थे मेरी सांस रो रही थी
आंखों से न जाने मेरी क्या'सहर'चल पड़ा 
ऐसा लगा सावन की , बरसात हो रही थी

No comments:

Post a Comment