Sunday, 5 May 2024

एक दीवाना था

सुना है 
कि एक दीवाना था जिसने 
तुम्हारी याद में तड़प तड़प कर 
अपना दम तोड़ दिया था
सुना है 
कि उसके आंसुओं से बनी 
एक नदी आज भी वहां बहती है 
सुना है 
कि उस नदी के पानी में 
आज भी इतना दर्द है 
कि उसकी सिर्फ एक बूंद से ही 
हर कोई घुटकर अपना दम तोड़ दे 
जाओ जाकर छू लो  जरा 
एक बार उस जहरीले पानी को 
शायद अमृत बन जाए...

No comments:

Post a Comment