सुना है
कि एक दीवाना था जिसने
तुम्हारी याद में तड़प तड़प कर
अपना दम तोड़ दिया था
सुना है
कि उसके आंसुओं से बनी
एक नदी आज भी वहां बहती है
सुना है
कि उस नदी के पानी में
आज भी इतना दर्द है
कि उसकी सिर्फ एक बूंद से ही
हर कोई घुटकर अपना दम तोड़ दे
जाओ जाकर छू लो जरा
एक बार उस जहरीले पानी को
शायद अमृत बन जाए...
No comments:
Post a Comment