तेरे मिलन की आस है अब भी
मुझे तेरी तलाश है अब भी
जो मुझे हर घड़ी सताया था
अपनी राहों से भी हटाया था
वही क्यों सबसे खास है अब भी
मुझे तेरी तलाश है अब भी
बड़ी शोहरत भी मिली , दुनिया में
सारी खुशियां भी,मिली दुनिया में
मगर ये दिल उदास अब है भी
मुझे तेरी तलाश है अब भी
जिंदगी लग गई अब दांव पर भी
उम्र है आखिरी पड़ाव पर भी
दिल को तेरी ही प्यास है अब भी
मुझे तेरी तलाश है अब भी
No comments:
Post a Comment