यह ना समझो कि दुनिया से डर जाएंगे
तुमको खो देंगे हम और मर जाएंगे
चाहे लूट जाएंगे चाहे मिट जाएंगे
तेरी महफिल में हम बेखबर जाएंगे
तेरी सांसों से आएगी खुशबू मेरी
तेरे दामन में हम यूं बिखर जाएंगे
मंजिलें भी कभी हमको मिल जाएगी
कब तलक यूं ही हम दर-बदर जाएंगे
मेरा दिल मेरे बस में नहीं आजकल
जिंदगी भी तेरे नाम कर जाएंगे
No comments:
Post a Comment