कैसा हुआ असर है, तुझे देखने के बाद
यह शहर बेखबर है, तुझे देखने के बाद
हैरत मुझे होती है,क्यों हर एक शख्स की
तुझ पर टिकी नजर है,तुझे देखने के बाद
सब जहर पी रहे हैं दवा जानके फिर भी
कहते हैं हम अमर हैं,तुझे देखने के बाद
यह लोग कह रहे हैं , मेरा कत्ल हो गया
मुझको नहीं खबर है तुझे देखने के बाद
हमको ना भूल जाए कहीं , ये जहां 'सहर'
कुदरत को भी ये डर है,तुझे देखने के बाद
No comments:
Post a Comment