वह जमाना मुझे याद आने लगा
हर फ़साना तेरा याद आने लगा
चांद की चांदनी मखमली देखकर
बागों में कोई खिलती कली देख कर
मुस्कुराना तेरा याद आने लगा ....
अपने घर से निकलना वो डर के तेरा
मुझसे मिलने का वादा वो करके तेरा
भूल जाना तेरा याद आने लगा ....
होके दीवाना जब मैं तेरी बातों से
अपनी आंखें मिलाई तेरी आंखों से
मुंह छुपाना तेरा याद आने लगा ....
देख ली 'सहर'की तुमने मजबूरियां
तुमसे बढ़ने लगी जब मेरी दूरियां
मुड़के आना तेरा याद आने लगा ....
No comments:
Post a Comment