तुम्हें आ जाए मुझपे प्यार,तो एक बार मिलो
चाहता हूं बहुत सिद्दत से, मेरी जाने वफ़ा
अगर हो तुमको ऐतबार,तो एक बार मिलो
दरमियां अपने और तुम्हारे,ये दुनिया वाले
जब उठाने लगे दीवार, तो एक बार मिलो
गमों का दौर जब आए, तुम्हारी किस्मत में
शुरू हो अश्कों की बौछार,तो एक बार मिलो
जब डराने लगे यह आईना,'सहर' तुमको
जिन होने लगे दुश्वार, तो एक बार मिलो।
No comments:
Post a Comment