जान दे देंगे हम चाहते हो अगर।
गम तुम्हारे सभी मुझको दे दे खुदा,
सारी खुशियां मेरी तुझको दे उम्रभर।
दर्द होता है जब तो हंसी आती है,
सब तुम्हारी दुवाओं का है ये असर।
मेरी मंजिल मिलेगी मुझे कब तलक,
ये बता दो कि कब खत्म होगा सफर।
अपनी आंखों में आंसू न लाना कभी,
डूब जाएंगे हम रो दिए तुम अगर।
No comments:
Post a Comment