Tuesday, 30 April 2024

चाहत

चाहता है क्यों दिल,हमसे कोई इजहार करें 
मैं उससे प्यार करूं , वह मुझसे प्यार करें 
घटाएं कहती हैं फिर, झूम-झूम कर मुझसे 
ये जरूरी तो नहीं, वह भी तुमसे प्यार करें 
आ गया दिल को समझ,प्यार कोई सौदा नहीं है 
वह करें या ना करें, हम ही उनसे प्यार करें 
मंजिले हैं जुदा फिर भी ये खयाल है दिल में 
हम उन्हें प्यार करें, प्यार करें , प्यार करें ...
कुछ भी खो जाने का, हमको ना कोई गम होगा 
कभी हम खुद की सोचें,खुद से कभी प्यार करें 
प्यासे रह जाएंगे हम उम्र-भर , खुशी के लिए
अगर यह जिद है हमें,वह भी हमसे प्यार करें 
अब तो आने लगी है मुझमें तहजीब 'सहर' 
मेरी अब चाह नहीं वह भी मुझसे प्यार करें

No comments:

Post a Comment