वो एक पल
जो एहसास दिलाता है,
मेरे पास तुम्हारी मौजूदगी का
वो एक पल
जो न जाने कब चुपके से
मेरी जिंदगी का हिस्सा बन गया
वो एक पल
जो अब शायद मेरे हर दर्द की
दवा भी बन गया है
वो एक पल
जो मेरे आशियाने को रोशन करके
इसकी फिजां में खुशबू बिखेर देता है
वो एक पल
जो ना जाने कितनी ही
खुशियां दे जाता है मुझे
वो एक पल
जिनसे न जाने कितनी उम्मीदें जोड़ रखी है मैंने
तुम यह सब जानकर भी
दुनिया की भीड़ में इस कदर क्यों खो जाते हो,
कि नहीं निकाल पाते मेरे लिए वो एक पल
सिर्फ एक पल
आखिर क्यों???
No comments:
Post a Comment